Tirupati Balaji Temple, kal Bhairav Temple, Jagannath Temple

भारत में लाखों की संख्या में मंदिर मौजूद हैं. प्रत्येक मंदिर की अपनी अलग-अलग पौराणिक कथाएं तथा मान्यताएं हैं एवं बहुत से मंदिर अपने चमत्कार के वजह से प्रसिद्ध हैं. बता दें, इन चमत्कारों का रहस्य आज तक विज्ञान भी पता नहीं लगा सका है. आइये जानते हैं भारत के 9 रहस्यमय मंदिर एवं उनके चमत्कारों के सम्बन्ध में-

1. तिरुपति बालाजी


ये मंदिर आंध्रप्रदेश के तिरुमाला में स्थित हैं. तिरूपति बालाजी को भगवान वैंकटेश एवं गोविंदा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा कहा जाता हैं कि इस मंदिर की उत्पत्ति वैष्णव संप्रदाय ने की हैं. लोगों की मान्यता है कि भगवान तिरूपति की मूर्ति पर जो बाल हैं वो वास्तविक है एवं बेहद ही मुलायम है. यदि आप मूर्ति पर कान लगाकर सुनते हैं तो आपको समुद्र की लहरें सुनाई पड़ती हैं, जिस कारण मूर्ति पर सदैव नमी बनी रहती है.

2. काल भैरव


ये मंदिर मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित हैं. मंदिर में अनेक प्रकार के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं किन्तु इस मंदिर में प्रसाद के तौर पर शराब चढाई जाती है. इस मंदिर की विशेषता ये है कि जैसे मूर्ति के मुख पर शराब का प्याला लगाया जाता हैं तो वो प्याला स्वतः ही खाली हो जाता है. विज्ञान भी इस रहस्य का पता आज तक नहीं लगा सका है. भगवान कालभैरव को उज्जैन का सेनापति भी कहा जाता है.

3. जगन्नाथ मंदिर


ये मंदिर उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में स्थित है. यहाँ भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. ये मंदिर हिन्दुओं के चार धाम में से एक धाम है. इस मंदिर के शिखर पर लगा झंडा सदैव हवा के विपरीत दिशा में नज़र आता है. मंदिर के शिखर पर एक सुदर्शन चक्र भी हैं, जिसे किसी भी स्थान से देखने पर वो सदैव हमारे सामने ही दिखाई पड़ता हैं. जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद बनाने हेतु 7 बर्तन एक दूसरे के ऊपर रखे जाते हैं. प्रसाद को लकड़ी जलाकर ही पकाया जाता है. किन्तु इस प्रक्रिया में सबसे ऊपर वाला बर्तन का प्रसाद सर्वप्रथम पकता है. बता दें, मंदिर के गुंबज की छाया भी जमीन पर नज़र नहीं आती. मंदिर के शिखर के आस-पास कोई पक्षी भी उड़ता हुआ नज़र नहीं आता है. ये सभी चमत्कार आज भी लोगों के लिए रहस्य बने हुए हैं.


Comments

Popular posts from this blog

Shree Ram Mandir